नई दिल्ली. कुछ दिन पहले तक जहां आसमान से आग के अंगारे बरस रहे थे, वहीं अब हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान और चीन तक आसमान से तबाही बरस रही है. इस बारिश से सबसे ज्यादा चीन को हुआ है.
सबसे बड़ी तबाही चीन में मची है, जहां लाखों लोगों को पानी ने बंधक बना लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार से जारी बारिश में करीब 30 घर गिर गए, वहीं उर्सून गांव में 17 लोगों के लापता होने की खबर है.
चीन में बाढ़ से 61 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 5800 घरों के नुकसान पहुंचने की खबर है. वहीं पाकिस्तान में भी आठ सैनिकों समेत 33 लोगों की मौत होने की खबर है. दक्षिण-पूर्व चीन में बारिश से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोग बताते हैं कि 43 साल में ऐसी बारिश नहीं देखी गई है. 15 हजार घर तबाह हो चुके हैं. 12 लाख एकड़ फसलें डूब चुकी हैं. अरबों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है.