Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • व्यापम घोटाला: मुख्य आरोप महिंद्रा को HC से राहत, मिली जमानत

व्यापम घोटाला: मुख्य आरोप महिंद्रा को HC से राहत, मिली जमानत

व्यापम फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ सामने आया है. घोटाले के मुख्य आरोपी नितिन महिंद्रा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन को हाईकोर्ट ने सभी मामलों में जमानत दे दी है.

Advertisement
  • July 4, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जबलपुर. व्यापम फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ सामने आया है. घोटाले के मुख्य आरोपी नितिन महिंद्रा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन को हाईकोर्ट ने सभी मामलों में जमानत दे दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके बाद जुलाई 2013 से जेल में बंद महिंद्रा अब बाहर आ सकेगा. महिंद्र पर पीएमटी, एसआई, प्लाटून कमांडर, संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप हैं और उसकी ओर से 9 मामलों में जमानत की मांग की गई थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
व्यापमं घोटाले से जुड़े 13 मामलों में नितिन महिंद्रा को आरोपी बनाया गया हैं. एसटीएफ ने आईपीसी के अलावा मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नितिन महिंद्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं. अब इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. 

Tags

Advertisement