Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार-झारखंड बंद से पहले गया में नक्सलियों का तांडव

बिहार-झारखंड बंद से पहले गया में नक्सलियों का तांडव

बिहार के गया में नक्सलियों ने 32 से ज्यादा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है. माओवादियों ने अपने दो दिवसीय बंद की घोषणा के पहले दिन देर रात 32 वाहनों में आग लगा दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 02 जीटी रोड पर माओवादियों द्वारा आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुए 32 वाहनों में गैस सिलेंडर लदे हुए चार ट्रक, एक डीजल टैंकर और एक कार भी शामिल है.

Advertisement
  • May 25, 2015 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

गया. बिहार के गया में नक्सलियों ने 32 से ज्यादा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है. माओवादियों ने अपने दो दिवसीय बंद की घोषणा के पहले दिन देर रात 32 वाहनों में आग लगा दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 02 जीटी रोड पर माओवादियों द्वारा आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुए 32 वाहनों में गैस सिलेंडर लदे हुए चार ट्रक, एक डीजल टैंकर और एक कार भी शामिल है.

आज से बुलाए गए बंद के पहले ही नक्सलियों ने देर रात जीटी रोड पर इस घटना को अंजाम दिया. जीटी रोड कोलकाता और दिल्ली को जोड़ता है. दरअसल, कुछ दिन पहले सीपीआई माओवादी की एक महिला कैडर की पुलिस मुठभेड़ में मौत के विरोध में यह बंद बुलाया गया है. पुलिस के इस ऑपरेशन में छह नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

IANS  से भी इनपुट 

Tags

Advertisement