पटना. सांसद पप्पू यादव के खिलाफ यहां प्रदर्शनकारी छात्रों को आत्मदाह के लिए उकसाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने पप्पू यादव के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रों को आत्मदाह के लिए उकसाने को लेकर बुद्ध कॉलोनी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है.
छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.” मधेपुरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि पप्पू पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) से छह साल के लिए निकाले जा चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पप्पू यादव प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले और उनकी मांग का समर्थन किया. इसके बाद उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए न छात्रों को कथित रूप से आत्मदाह की धमकी देने के लिए उकसाया. पप्पू यादव से मिलने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने धमकी दी कि यदि नीतीश सरकार ने बीपीएससी की परीक्षा स्थगित करने की उनकी मांग नहीं मानी तो वे आत्मदाह कर लेंगे.
प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग इसलिए कर रहे हैं ताकि उसकी तिथि संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा से नहीं टकराए.