मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश की वजह से रविवार को गेटवे ऑफ इंडिया के पास हाई टाइड आया था. आज भी हाई टाईड आने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई में 7 जुलाई तक रोजाना हाई टाइड आने की संभावना जताई है. सोमवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर समंदर में 4.71 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं.
ठाणे में भी जबरदस्त बारिश
मुंबई से सटे ठाणे में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ठाणे में कई जगह पिछले दो दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में झमाझम बारिश
मानसून के दस्तक देने के बाद से ही राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है. रविवार की रात को कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली.