मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार से हो रही बारिश बड़ी मुसीबत का रूप ले चुकी है. दो दिन से बारिश लगातार जारी है. आज सुबह भी बूंदाबांदी हुई. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है.
दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से परेल, जुहू और किंग सर्किल की सड़कों में पानी भर गया है. सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक सभी जगह पानी भर चुका है, इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात भी जाम हो चुका है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से गेटवे ऑफ इंडिया के पास आज सुबह हाई टाइड भी आया.
मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में अगले 24 घंटों तक बारिश हो सकती है.