नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का अब तो विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है. परिस्थितियों को देखकर तो यही लग रहा है. जैसे-जैसे कंपनी अपने वादों के करीब बढ़ते जा रही है, मुश्किलें भी वैसी ही बढ़ रही है.
हाल ही में कंपनी ने 30 जून से फ्रीडम 251 की डिलीवरी का वादा किया था, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले कंपनी की ओर से बयान आया कि फोन की डिलीवरी लकी ड्रा से की जाएगी.
वहीं अब सूत्रों से खबर है कि फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चढ्ढा ने इस्तीफा दे दिया है. साथ मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी भी नौकरी छोड़ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 30-35 कर्मचारी जॉब छोड़ चुके हैं.