नई दिल्ली. हवाई ताकत के मामले में अब हिन्दुस्तान के हौसले को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. क्योंकि भारत की वायुसेना को पहली बार एक ऐसा फाइटर मिला है जो सुखोई, एफ-16 और मिराज की टक्कर का माना जा रहा है.
अब हिन्दुस्तान का ये योद्धा जंग के मैदान में पाकिस्तान और चीन दोनों की छुट्टी कर सकता है. देखिए मोदी के सुल्तान की कहानी. तीन दशक पहले हिन्दुस्तान ने अपना फाइटर जेट बनाने का सपना देखा था जो अब तेजस के रूप में हकीकत बन चुका है.
फिलहाल वायुसेना के बेड़े में दो तेजस विमानों को शामिल किया गया है लेकिन आने वाले सालों में कम से कम 20 तेजस विमान हिन्दुस्तान की फ्रंटलाइन सरहद पर दुश्मन का दिल दहलाएंगे. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए किस तरह दुश्मन की गले की फांस बनेगा तेजस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो