Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते आज भी कई ट्रेन रद्द

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते आज भी कई ट्रेन रद्द

मुंबई. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डुमरिया तथा फतेहसिंहपुरा स्टेशनों के बीच 21 मई, 2015 की शाम से चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद की गई हैं, जबकि कुछ का रूट बदला गया है. 25 मई, 2015 को मुंबई से जाने वाली 7 ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि मुंबई से निकलने […]

Advertisement
  • May 25, 2015 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डुमरिया तथा फतेहसिंहपुरा स्टेशनों के बीच 21 मई, 2015 की शाम से चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद की गई हैं, जबकि कुछ का रूट बदला गया है. 25 मई, 2015 को मुंबई से जाने वाली 7 ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि मुंबई से निकलने वाली 2 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.  परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस शामिल हैं.

आज ये ट्रेनें रद रहेंगी-

-12953 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस

-12903 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस

-22209 मुंबई-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस

-19023 मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

-19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस

-19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस

-12471 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (25 मई, 2015 को प्रस्थान करने वाली)-

-12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

(वाया नागदा-निशातपुरा-झांसी-बीना-मथुरा)

·-12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस

(वाया नागदा-निशातपुरा-झांसी-बीना-मथुरा)

वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मुंबई सेंट्रल तथा बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों पर विशेष रिफंड काउंटर, हेल्पलाइन तथा सहायता बूथ की व्यवस्था की गई है.

IANS

Tags

Advertisement