Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम योंग किम ने की मोदी से मुलाकात

वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम योंग किम ने की मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने मुलाकात की. एक आधिकारिक के अनुसार, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लिए विशेष प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, स्मार्ट सिटी, गंगा संरक्षण, कौशल विकास, स्वच्छ भारत और सभी के लिए बिजली जैसे क्षेत्रों में वर्ल्ड बैंक के निरंतर समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Advertisement
  • July 1, 2016 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने मुलाकात की. एक आधिकारिक के अनुसार, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लिए विशेष प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, स्मार्ट सिटी, गंगा संरक्षण, कौशल विकास, स्वच्छ भारत और सभी के लिए बिजली जैसे क्षेत्रों में वर्ल्ड बैंक के निरंतर समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि वह इन कार्यक्रमों में हुई प्रगति से प्रभावित हैं. वहीं प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर भारत जैसे देशों को पर्याप्त मात्रा में वित्तीय सहायता के महत्व पर बल दिया, जो कि स्वेच्छा से पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल मार्ग पर चल रहे हैं. किम ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया है कि वर्ल्ड बैंक इस एजेंडे के लिए सक्रिय और पूर्ण समर्थन देगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
एक बयान के मुताबिक, किम ने सरल कारोबार विशेष कर रसद (लॉजिस्टिक) क्षेत्र में तेजी से सुधार के लिए भारत की सराहना की. प्रधानमंत्री और किम ने सहयोग के लिए विस्तृत और संभावित तरीकों पर भी चर्चा की. भारत विश्व बैंक के सबसे बड़े ग्राहक देशों में से एक है. 2015-16 में बैंक ने देश को करीब 5.3 अरब डॉलर कर्ज दिया है.

Tags

Advertisement