PMO की पहल पर ‘गंदा गांव’ को मिलेगा नया नाम

हरियाणा के एक गांव की छात्रा की मुहिम रंग लाई है. छात्रा की अपील पर पीएमओ ने गांव का नाम बदलने का आदेश दिया है. इस गांव का गंदा है. छात्रा ने पीएमओ को चिठ्ठी लिखकर इस गांव का नाम अजीतनगर करने की अपील की थी.

Advertisement
PMO की पहल पर ‘गंदा गांव’ को मिलेगा नया नाम

Admin

  • June 30, 2016 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हरियाणा के एक गांव की छात्रा की मुहिम रंग लाई है. छात्रा की अपील पर पीएमओ ने गांव का नाम बदलने का आदेश दिया है. इस गांव का गंदा है. छात्रा ने पीएमओ को चिठ्ठी लिखकर इस गांव का नाम अजीतनगर करने की अपील की थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पीएमओ के आदेश के बाद  गांवगंदा का नाम बदलने संबंधी प्रशासनिक औपचारिकता को पूरा करने के लिए एसडीएम पूजा चावरियां ने पंचायती विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. 
 
बैठक में एसडीएम ने गांव गंदा के नाम बदलने संबंधी मुख्य सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में गांव की छात्रा द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार विमर्श किया गया. एसडीएम ने तहसीलदार पृथ्वी सिंह गोदारा एससीपीओ ओम प्रकाश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि आठ जनवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में गांव का नाम बदलने की अपील की थी. अनुसार 4 मार्च 1989 को पंचायत के प्रस्ताव अनुसार गंदा का नाम अजीत नगर रखने की सिफारिश की गई थी. मगर राजस्व नं. लगने अन्य औपचारिकताओं की पूरा होने पर नया नाम नहीं रखा गया.  
 
 

Tags

Advertisement