Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मुंबई में मेट्रो

अब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मुंबई में मेट्रो

2 जुलाई से मुंबई में मेट्रो 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक कमिशनर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी(CMRS) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 2 जुलाई से मुंबई मेट्रो की रफ्तार बढ़ाए जाएंगे. पहले इसकी रफ्तार पहले 50 kmph थी जिसे 24 मार्च को बढ़ाकर 65 की गई थी, मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट (लिमी) MMOPL के प्रवक्ता का कहना है कि स्पीड बढ़ने से एक राउंड ट्रीप में करीब 30 सेकेंड बच सकेंगे.

Advertisement
  • June 29, 2016 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. 2 जुलाई से मुंबई में मेट्रो 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक कमिशनर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी(CMRS) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि  2 जुलाई से मुंबई मेट्रो की रफ्तार बढ़ाए जाएंगे. पहले इसकी रफ्तार पहले 50 kmph थी जिसे 24 मार्च को बढ़ाकर 65 की गई थी, मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट (लिमी) MMOPL के प्रवक्ता का कहना है कि स्पीड बढ़ने से एक राउंड ट्रीप में करीब 30 सेकेंड बच सकेंगे.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बता दें कि मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में पिछले साल जून की तुलना में इस साल आम दिनों में औसतन दस प्रतिशत की वृद्घि हुई है. पिछले वर्ष जून में जहां 2,79,000 लोगों ने मेट्रो का सफर किया वहीं इस साल जून में यह संख्या 3,08,000 रही.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

बता दें कि किराए में बढ़ोतरी पर के बावजूद ज्यादातर लोग मेट्रो का सफर करना ज्यादा सही मानते है. मुबंई मेट्रो की यह खासियत मानी जाती है कि उसकी 99.99 फीसदी ट्रेन टाइम पर आती हैं.

Tags

Advertisement