लखनऊ. कल यानि 30 जून को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव आलोक रंजन नया पद देने की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश सरकार मुख्यमंत्री सलाहकार पद सृजित करने जा रही है और इस भार को आलोक संभालेंगे.
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया है और इस मुख्य सलाहकार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा. साथ ही नियुक्ति विभाग इससे जुड़ी प्रक्रिया पर भी काम कर रहा है. बता दें कि आलोक रंजन लंबी प्रशासनिक सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं.
सख्त मानीटरिंग व नियमित समीक्षा की बदौलत न सिर्फ वह प्रशासनिक कामकाज का माहौल बदलने में बल्कि तमाम विकास परियोजनाओं को तय टाइमलाइन पर पूरा कराने की स्थिति में लाने में सफल रहे हैं.