शिरडी. महाराष्ट्र के शिरडी में आज साईं को लेकर बड़ा सर्वधर्म सम्मेलन होने वाला है. इसमें सभी धर्म के धर्म गुरुओं के मौजूद रहने की खबर है. साथ ही शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के प्रतिनिधि के रूप में गोविंदनंद शामिल होंगे.
इस बैठक में इस बात पर बहस होगी कि साईं हिंदुओं के भगवान हैं या नहीं. बता दें कि हैदराबाद के रहने वाले रमणानंद महर्षि अपने आप को साईं बाबा का अवतार बता रहे हैं और लोगों से ये भी कह रहे हैं कि शिर्डी के साईं बाबा तो सभी देवी देवताओं से ऊपर हैं. इसी पर जब शंकराचार्य ने विरोध किया तो महर्षि ने उन्हें चुनौती दी है कि वह शिरडी में खुले डिबेट में शामिल हों.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकराचार्य के प्रतिनिधि शिर्डी में ये साबित करेंगे की शिरडी के साईं बाबा मुस्लिम थे और वे हिंदुओं के भगवान नहीं हो सकते.