Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भारतीय स्टूडेंट्स ने बनाई ऐसी कार, चलेगी बिना पेट्रोल-डीजल के

भारतीय स्टूडेंट्स ने बनाई ऐसी कार, चलेगी बिना पेट्रोल-डीजल के

अब तक पैट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर ही सफर किया जा सकता था लेकिन राजकोट में ऐसी गाड़ी बनाई गई है जो हवा से चल सकेगी. इस गाड़ी को राजकोट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंस्स ने बनाई है. जानकारी के अनुसार करीब एक साल के इस प्रोजेक्ट में लगे स्टूडेंट्स ने इस प्रोटोटाइप कार का निर्माण कर लिया है.

Advertisement
  • June 28, 2016 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
राजकोट. अब तक पैट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर ही सफर किया जा सकता था लेकिन राजकोट में ऐसी गाड़ी बनाई गई है जो हवा से चल सकेगी. इस गाड़ी को राजकोट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंस्स ने बनाई है. जानकारी के अनुसार करीब एक साल के इस प्रोजेक्ट में लगे स्टूडेंट्स ने इस प्रोटोटाइप कार का निर्माण कर लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कम खर्चे को ध्यान में रखकर स्टूडेंट्स ने इस कार को बनाया है जिसमें फ्यूल टैंक की जगह एयर टैंक लगाया गया है. साथ ही कुछ पुरानी कारों के सामान का इस्तेमाल किया गया है. इन चारों छात्रों में से एक किशन पनसूर्या ने बताया कि चूंकि कार अधिक दूरी का सफर नहीं कर सकती, इसलिए इसे छोटे कैंपस में इस्तेमाल किया जा सकता है.
 

 
 
किशन ने बताया, ”अगर कार के टैंक में 12 बार हवा भरी जाती है तो यह 1 से 2 किमी. का सफर तय करती है और यदि इसमें 15 बार हवा भरी जाती है तो कार 3 किमी. तक चल जाती है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
किशन ने बताया कि यह पॉल्युशन-फ्री, ईको-फ्रेंडली और हवा से चलने वाली कार है, जिसका इस्तेमाल छोटे कैंपस में किया जा सकता है.” कार में 110 सीसी का बाइक इंजन लगाया गया है और कार पर एक बार में एक ही व्यक्ति सफर कर सकता है. स्पीड की बात करें तो यह 20 किमी./घंटे की स्पीड तक चल सकती है.

Tags

Advertisement