Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 30 जून से होगी ‘Freedom251’ की डिलिवरी: मोहित गोयल

30 जून से होगी ‘Freedom251’ की डिलिवरी: मोहित गोयल

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 अब आपके हाथों में पहुंचने के लिए तैयार है. इसकी डिलिवरी 30 जून से शुरु हो रही है. फोन की डिलिवरी को लेकर रिंगिग बेल्स कंपनी के सीईओ मोहित गोयल ने न्यूज एजेंसी IANS को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने डिलिवरी की बात कही है.

Advertisement
  • June 27, 2016 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 अब आपके हाथों में पहुंचने के लिए तैयार है. इसकी डिलिवरी 30 जून से शुरु हो रही है. फोन की डिलिवरी को लेकर रिंगिग बेल्स कंपनी के सीईओ मोहित गोयल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने डिलिवरी की बात कही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
गोयल ने कहा, ‘हम पहले चरण में करीब 2 लाख फोन की डिलिवरी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फोन की डिलिवरी 30 जून से शुरू होगी.’ वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग फिर से बुकिंग करना चाहते हैं, उनके लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन ओपन किया जाएगा.
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने फरवरी में ही 25 लाख फोन की डिलिवरी 30 जून तक देने का प्लान बना लिया था. पहले तीन दिन में कंपनी को 7 करोड़ फोन के ऑर्डर मिले थे, लेकिन पेमेंड गेट-वे क्रैश होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. हमने पहले की गलतियों से काफी कुछ सीखा है. अब हमारे पास 4 इंच डिस्पले और ड्यूअल सिम वाला स्मार्टफोन डिलिवरी के लिए तैयार है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रिंगिंग बेल्स केवल स्मार्टफोन तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहती है. कंपनी जल्द ही विश्व की सबसे सस्ती 32 इंच की एचडी टीवी भी लॉन्च करने वाली है. टीवी का नाम भी फ्रीडम ही होगा. टीवी की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी.

Tags

Advertisement