गाजियाबाद. ट्रेन की छत पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान दो छात्रों के हावोल्टेज तारों की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र गाजियाबाद-गुलधर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी पैंसेजर ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. करंट से झुलसे दोनों छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि गंभीर रूप से घयाल कुणाल को पहले इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया.
क्या है पूरी घटना
रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल सेक्टर 23 स्थित डीडीपीएस में 10वीं का छात्र है. शनिवार शाम को कुणाल अपने दोस्त मयंक त्यागी व एक अन्य युवक के साथ गुलधर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. स्टेशन पर एक पैसेंजर गाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान तीनों दोस्त ट्रेन की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे. इसके बाद कुणाल ने जैसे ही सेल्फी लेने के लिए मोबाइल फोन ऊपर उठाया तो हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर गया.
इतना ही नहीं जब कुणाल हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आया तो उसके साथ खड़े उसके दोस्त भी करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए. हादसे में कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मयंक को मामूली चोटें आई हैं.