शर्मसार हुई खाकी, वसूली के पैसों को लेकर भिडे पुलिसवाले
शर्मसार हुई खाकी, वसूली के पैसों को लेकर भिडे पुलिसवाले
आपने अपने आस-पास कई बार पुलिसवालों को वसूली या रिश्वत लेते हुए देखा होगा, लेकिन वसूली के पैसे को लेकर पुलिसवालें की खुलेआम लड़ाई शायद ही पहले देखा होगा.
June 26, 2016 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. आपने अपने आस-पास कई बार पुलिसवालों को वसूली या रिश्वत लेते हुए देखा होगा, लेकिन वसूली के पैसे को लेकर पुलिसवालें की खुलेआम लड़ाई शायद ही पहले देखा होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक वसूली के पैसे को लेकर 4 पुलिस वाले आपस में ऐसे भिड़े जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. जब पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया तो झगड़े की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई.