पटना. मानसून की पहली बारिश से ही बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश से दरभंगा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. दरभंगा में कमला बलान नदी सबसे ज्यादा उफान पर है.
बारिश की वजह से दरभंगा जिले के कई गांव पानी में डूब गए हैं. घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुस गया है. बाढ़ की वजह से 60 से 70 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. कई गांवों का सड़कों से संपर्क भी टूट चुका है और नांव ही आवाजाही का एकमात्र साधन है.
कूच बिहार भी हुआ प्रभावित
दरभंगा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिला भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. ज्यादा बारिश से घरों में पानी भर गया है. सड़कों और रेललाइन में भी पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मायानगरी में बारिश से थोड़ी राहत
लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद मुंबई वासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है. बीएमसी ने दावा किया है कि कहीं भी जल भराव नहीं है, लेकिन समंदर में शाम 4 बजकर 28 मिनट में हाईटाइड आने की खबर है. इसलिए लोगों को समंदर के पास जाने से बचने को कहा गया है.