मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए ट्रिपल मर्डर केस में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि सेक्स रैकेट की वजह से तीनों कत्ल हुए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को इस केस में तीन आरोपी सचिन, विक्की और उदय को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि जिस लड़की की लाश मिली थी उसका नाम रिया था और विक्की से उसके निजी संबंध थे. उसने ही रिया को मारने की साजिश रची थी. विक्की को रिया के सेक्स रैकेट में शामिल होने से परेशानी थी. पहले सिर्फ रिया को मारने की साजिश रची गई थी, लेकिन बाद में पहचाने जाने के डर से चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पूनम की भी हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक मेरठ के शास्त्रीनगर में इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर चंद्रशेखर गुप्ता अपने घर में सेक्स रैकेट चलाता था, जिसमें रिया जैसी कई लड़कियां शामिल थी. पुलिस ने कहा, ‘करीब 15-20 दिनों से विक्की रिया को मारने की साजिश रच रहा था. उसने इसके लिए सचिन को सुपारी दी थी. विक्की ने सचिन से कहा था कि जिस जगह वह रिया को मारेगा उस घर में उसे काफी नगदी और गहने भी मिलेंगे.’
बता दें कि विक्की करीब डेढ़ साल पहले रिया से मिला था. पहले वह सिर्फ विक्की के लिए काम करती थी, लेकिन बाद में वह दूसरों के लिए भी काम करने लगी थी, जिस वजह से विक्की काफी नाराज था. उसने अपनी नाराजगी की वजह से रिया को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया था.