MP: वॉट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो शेयर करने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के एक पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मंगीलाल पवार को वॉट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसने अपने ग्रुप पर अश्लील फोटो शेयर की. खास बात तो यह है कि इस ग्रुप में मंदसौर और नीमच के एसपी भी जुड़े हुए थे. उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
MP: वॉट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो शेयर करने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

Admin

  • June 24, 2016 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश के एक पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मंगीलाल पवार को वॉट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसने अपने ग्रुप पर अश्लील फोटो शेयर की. खास बात तो यह है कि इस ग्रुप में मंदसौर और नीमच के एसपी भी जुड़े हुए थे. उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या है पूरा मामला
 
रिपोर्ट्स के अनुसार जिले के पत्रकार हरीश अहीर प्रेस ग्रुप में मंगीलाल ने कल चार अश्लील फोटो पोस्ट की. तस्वीरों के पोस्ट होते ही सभी दंग रह गए. इस ग्रुप के एडमिन ने इस पर जमकर आपत्ति व्यक्त की. इतना ही नहीं ग्रुप में विवाद बढ़ने के बाद ग्रुप को ही डिलीट कर दिया गया. वहीं मामले में तुंरत जानकारी के बाद ही एसपी मनोज कुमार सिंह ने एएसआई को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है.
 
ASI ने मांगी माफी
 
वहीं दूसरी ओर पवार ने अपनी सफाई में माफी मांगते हुए कहा कि यह फोटो गलती से पोस्ट हो गया. उन्होंने कहा कि वो फोटो डिलीट करना चाहते थे, लेकिन शेयर हो गई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement