नई दिल्ली. वक्त बदलने के साथ बहुत कुछ बदल गया है. मोबाइल फोन, इंटरनेट, मेट्रो इन सब चीजों ने हमारी जिंदगी को गुजरे जमाने की तुलना में बेहद बदल डाला है. लेकिन, फास्ट होती दुनिया में एक और अहम चीज बदल गई है वो है हमारा खाना जो कि अब फास्ट फूड हो गया है. […]
नई दिल्ली. वक्त बदलने के साथ बहुत कुछ बदल गया है. मोबाइल फोन, इंटरनेट, मेट्रो इन सब चीजों ने हमारी जिंदगी को गुजरे जमाने की तुलना में बेहद बदल डाला है. लेकिन, फास्ट होती दुनिया में एक और अहम चीज बदल गई है वो है हमारा खाना जो कि अब फास्ट फूड हो गया है. दो मिनट में तैयार होने वाला ये खाना पहले तो मजबूरी था, फिर जरूरत बना और फिर आदत. बड़े तो बड़े बच्चे भी फास्ट फूड के आदी हो चुके हैं. इस पर तमाम रिसर्च भी हुई, बताया गया कि फास्ट फूड से पेट तो भर जाता है लेकिन पोषण नहीं मिलता, मोटापा बढ़ता है.फिर भी खाने वाले कहां मानते हैं.
लेकिन अब इस फास्ट फूड के बारे में कुछ ऐसा सामने आया है जो सुनकर आप चौंक जाएंगे. देखिए ‘अभियान’ का ये खास शो-