नई दिल्ली. हिन्दुस्तान को अमेरिका से एक ऐसा जासूस मिलने वाला है जो सरहद पर दुश्मन की हर चाल को नाकाम कर देगा. इस जासूस की तकनीक और ताकत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
बस इतना समझ लीजिए कि अगर जमीन पर जरा सी भी हलचल हुई तो आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई से उसका खात्मा कर दिया जाएगा. ये है प्रीडेटर ड्रोन जिसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसका निशाना कभी खाली नहीं जाता. एक बार ये अपने मिशन पर निकल जाए तो उसे पूरा करके ही वापस लौटता है. अफगानिस्तान और इराक से लेकर सीरिया तक ये कहर ढा चुका है.
ये ड्रोन 740 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है और आधुनिक ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए महज दो क्रू मेंबर चाहिए जो कमांड सेंटर में बैठकर हजारों किलोमीटर दूर ड्रोन को निर्देश देते हैं.
प्रिडेटर एवेंजर ड्रोन का डिजाइन बेहद खतरनाक है जिसके पंखों का फैलाव 66 फीट है जबकि ड्रोन की लंबाई 44 फीट है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए क्या है प्रिडेटर.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो