भोपाल। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के भोपाल आज विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद दिया. आज उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया और ‘5 गारंटी स्कीम’ लागू करने की बात कही. आइए जानते हैं कि 5 गारंटी स्कीम कौन सी है.
प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता से कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ‘5 गारंटी स्कीम’ को लागू किया जाएगा.
1- प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
2- गैस सिलेंडर का दाम पहले से घटा कर 500 किया जाएगा
3-100 यूनिट के बिजली को माफ किया जाएगा और 200 यूनिट बिजली को हाफ किया जाएगा
4- सरकारी कर्मचारियों की ओपीएस को लागू किया जाएगा
5- राज्य में किसानों के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा
बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसी के साथ उन्होंने राज्य में चुनावी शंखनाद कर दी है.
सोमवार को प्रियंका गांधी जबलपुर में आम सभा को संबोधित किया और बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, ‘ पीएम मोदी को दी गई गालियों से ज्यादा लंबी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है. एमपी में करीब हर एक महीने में एक घोटाला हो रहा है. ‘
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, ‘ बीते 3 साल के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां ही दी है.’ गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम ने कहा था कि कांग्रेस नेता उनको गालियां देते हैं. मोदी ने गिनती के साथ बताया था कि कांग्रेसी उनको 91 बार गालियां दे चुके हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने इसी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…