Inkhabar logo
Google News
MP: 2024 विधानसभा का चुनावी शंखनाद, प्रियंका गांधी ने की '5 गारंटी स्कीम' लागू करने की बात

MP: 2024 विधानसभा का चुनावी शंखनाद, प्रियंका गांधी ने की '5 गारंटी स्कीम' लागू करने की बात

भोपाल। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के भोपाल आज विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद दिया. आज उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया और ‘5 गारंटी स्कीम’ लागू करने की बात कही. आइए जानते हैं कि 5 गारंटी स्कीम कौन सी है.

प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता से कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ‘5 गारंटी स्कीम’ को लागू किया जाएगा.

1- प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा
2- गैस सिलेंडर का दाम पहले से घटा कर 500 किया जाएगा
3-100 यूनिट के बिजली को माफ किया जाएगा और 200 यूनिट बिजली को हाफ किया जाएगा
4- सरकारी कर्मचारियों की ओपीएस को लागू किया जाएगा
5- राज्य में किसानों के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा

कांग्रेस का विधानसभा के लिए चुनावी शंखनाद

बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसी के साथ उन्होंने राज्य में चुनावी शंखनाद कर दी है.

एमपी में हर महिने एक घोटाला- प्रियंका गांधी

सोमवार को प्रियंका गांधी जबलपुर में आम सभा को संबोधित किया और बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, ‘ पीएम मोदी को दी गई गालियों से ज्यादा लंबी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है. एमपी में करीब हर एक महीने में एक घोटाला हो रहा है. ‘

पीएम के गालियों की गिनती पर प्रियंका ने घेरा

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, ‘ बीते 3 साल के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां ही दी है.’ गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम ने कहा था कि कांग्रेस नेता उनको गालियां देते हैं. मोदी ने गिनती के साथ बताया था कि कांग्रेसी उनको 91 बार गालियां दे चुके हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने इसी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.

Tags

assembly elections 2023bjpelections 2023MP Assembly Election 2023MP electionMP Election 2023MP Election 2023 DateMP Election 2023 LiveMP Elections 2023MP Elections 2023 NewsPM modipriyanka gandhipriyanka gandhi in jabalpur
विज्ञापन