मंडी. कर्मचारियों के वेतन और सुविधाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन ने 20 मार्च को मंडी मुख्य कार्यालय में अनशन का ऐलान किया है. मटौर (कागड़ा) शाखा के संगठन मंत्री केएस डढवाल ने ग्रामीण बैंक प्रबंधन की हठधर्मिता, मांगें न मानने, तानाशाही एवं सवंदेनहीनता, संदेश वाहकों के सैकड़ों रिक्त पदों पर सफाई […]
मंडी. कर्मचारियों के वेतन और सुविधाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन ने 20 मार्च को मंडी मुख्य कार्यालय में अनशन का ऐलान किया है. मटौर (कागड़ा) शाखा के संगठन मंत्री केएस डढवाल ने ग्रामीण बैंक प्रबंधन की हठधर्मिता, मांगें न मानने, तानाशाही एवं सवंदेनहीनता, संदेश वाहकों के सैकड़ों रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारियों का समायोजन करने, कर्मचारियों के वेतन का नकद भुगतान मामले पर अनशन की जानकारी दी है. ग्रामीण बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सतीश चावला ने बैंक में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हिमाचल की बजाय हरियाणा में करने पर सवाल उठाया.