वडोदरा. बीजेपी नेता और पारूल यूनिवर्सिटी के एमडी जयेश पटेल को छात्रा के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जयेश पटेल अपनी गाड़ी से राजस्थान से गुजरात लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जयेश पटेल पर अपनी ही यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप करने का आरोप है. इसके पहले यूनिवर्सिटी के एमडी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कैमरे पर कबूला है कि उन्होंने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था. जानकारी के अनुसार पटेल ने नशे की हालत में छात्रा का रेप किया था.
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक लेडीज हॉस्टल की वार्डन भावना पटेल लड़की के पास आई और कहा उसे यूनिवर्सिटी के मुख्य ट्रस्टी डॉ जयेश पटेल ने बुलाया है. इस बीच परिवार वालों से शिकायत करने के बहाने से जयेश ने छात्रा का नंबर ले लिया.
16 जून को शाम के 5 बजे जयेश पटेल के मोबाइल से पीड़िता के मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि आज फिर उसकी कम्प्लेंट आई है. रात 8 बजे भावना पटेल के साथ रूम पर बुलाया गया. वहां उसे बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया.
उसे धमकी दी गई कि अगर किसी को ये बात बताई तो वो कॉलेज से रस्टीकेट कर दी जाएगी और करियर बर्बाद कर दिया जाएगा. लेकिन दोस्तों के समझाने के बाद छात्रा ने जयेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसी के बाद से जयेश पटेल फरार हो गए थे.