Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आरक्षण समिति ने BJP सांसद के दलितों पर दिए बयान की निंदा की

आरक्षण समिति ने BJP सांसद के दलितों पर दिए बयान की निंदा की

बीजेपी सांसद उदित राज के दलितों के बारे में बयान की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने निंदा की है. समिति ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. राजधानी में संघर्ष समिति की हुई बैठक में संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उदित राज का बयान 'उप्र का दलित दिग्भ्रमित है' पूरी तरह दलित समाज का अपमान है.

Advertisement
  • June 22, 2016 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. बीजेपी सांसद उदित राज के दलितों के बारे में बयान की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने निंदा की है. समिति ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. राजधानी में संघर्ष समिति की हुई बैठक में संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उदित राज का बयान ‘उप्र का दलित दिग्भ्रमित है’ पूरी तरह दलित समाज का अपमान है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उन्होंने कहा कि वास्तव में दिग्भ्रमित तो बीजेपी के दलित सांसद है, जो मोदी सरकार के आगे-पीछे घूम रहे हैं. जबकि मोदी सरकार बाबा साहब अंबेडकर की बनाई संवैधानिक व्यवस्था पर लगातार कुठाराघात कर रही है. वर्मा ने कहा कि कभी तो आरएसएस के लोग आरक्षण की समीक्षा की बात करते हैं और जब दलित समाज को उनका संवैधानिक अधिकार देने की बात आती है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साध लेते हैं. ये सब दोहरे चरित्र वाले लोग हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वहीं, के.बी. राम ने कहा कि बीजेपी सांसद शायद यह भूल गए हैं कि केंद्र की मोदी सरकार अगर लोकसभा से 117वां ‘पदोन्नति में आरक्षण’ विधेयक पास करा देती तो उप्र में एक भी दलित कार्मिक रिवर्ट नहीं होता. इस पर उदित राज का यह बयान कि ‘उप्र सरकार से बात हुई है जल्द कमेटी बनेगी’, यह सिद्ध करता है कि बीजेपी के दलित सांसद सपा सरकार से गुपचुप मिले हुए हैं. 

Tags

Advertisement