पटना. बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार की शाम को बिजली गिरने से करीब 50 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने का ऐलान किया है.
मंगलवार की शाम बिहार में हुई मूसलाधार बारिश मौत का कहर बनकर आई थी, बारिश के साथ साथ बिजली भी कड़क रही थी. पटना, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और नालंदा के अलावा सहरसा व कटिहार में बिजली की वजह से कई लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि मंगलवार को बिहार में पूर्णिया में सबसे अधिक 83.8 मिमी बारिश हुई जबकि पटना में 17.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.
यूपी में भी 20 लोगों ने गंवाई जान
जहां बिहार में बिजली से लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने और भारी बारिश के कारण पिछले चौबीस घंटों में नौ बच्चों सहित बीस लोगों की मौत हो गई है.