जम्मू. जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात हो गए है. हालात इतने बुरे है कि सड़कों पर पानी जमा हो गया है और इस वजह से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.
जम्मू में बारिश की वजह से लोंगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश से अधिकतर सड़कें तलाब बन गई हैं और यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.
मौसम विभाग का कहना है आने वाले कुछ दिनों तक जम्मू में काफी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ सोमवार शाम को दिल्ली की प्री मानसून बारिश ने लोंगो को थोड़ी राहत दी थी. मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम तक राजधानी में फिर से बारिश की संभावना है.