नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में एक करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बना ली है. इसी ख़ुशी के उपलक्षय में वोडाफोन इंडिया दिल्ली के ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स और ख़ास उपहार लेकर आई है. वोडाफोन ने अपनी ग्राहक संख्या का यह दावा दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा 31 मार्च 2016 तक ‘वायरलैस सब्सक्राइबर बेस’ के जारी आंकड़ों के आधार पर किया है.
कंपनी ने यह सूचना एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. वोडाफोन ने इन ऑफर्स के बारे में बताया कि वोडाफोन सिमधारक कॉल या इंटरनेट सर्फिंग करते समय हर मिनट अतिरिक्त टॉकटाइम, हर वैकल्पिक घंटे पर एक स्मार्टफोन, हर दिन एक एलईडी टीवी, हर सप्ताह एक मोटरसाइकिल, हर पंद्रह दिन पर एक कार और बंपर इनाम के तौर पर सोना जैसे उपहार अपनी झोली में डाल सकते है.
कंपनी अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए यह ऑफर 15 जून से 31 जुलाई तक लागू करने वाली है. वोडाफोन के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने बताया कि वोडाफोन के कारोबार का दर्शन ग्राहकों के विश्वास के लिए उन्हें पुरस्कृत करना तथा उनको उच्चतम कोटि की सेवा देना है.