नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में नया नियम लागू हो गया है। अगर यहां के छात्र परिसर के अंदर धरना देते हैं तो उनको 20 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं अगर वे हिंसा में सलिंप्त पाए जाते हैं तो उनका दाखिला भी रद्द कर दिया जाएगा।
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में नए नियम आने से छात्रों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। नए नियम के मुताबिक परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन करने पर छात्रों को 20 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं अगर वो किसी तरह के हिंसा में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनका एडमिशन रद्द किया जा सकता है और 30,000 रूपए का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
दरअसल विश्वविद्यालय में 10 पन्नों का ‘जेएनयू के छात्रों के लिए अनुशासन के नियम और उचित आचरण’ एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें विरोध प्रदर्शन और जालसाजी जैसे कई कार्यों के लिए सजा निर्धारित की गई है। इसके अलावा इसमें अनुशासन का उल्लंघन करने पर जांच प्रकिया का भी जिक्र किया गया है। दस्तावेजों की माने तो ये नियम तीन फरवरी को लागू हो गई।
गौरतलब है कि जेएनयू में ये नए नियम प्रतिबंधित बीबीसी का विवादित सीरीज दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद लागू किए गए हैं। इस नियम संबधी दस्तावेज में बताया गया है कि इसको कार्यकारी परिषद द्वारा मंजूरी दे दी गई है। दरअसल ये परिषद विश्वविद्यालय के फैसला लेने का सर्वोच्च निकाय है।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…