Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राम मंदिर में 20 नए पुजारियों की नियुक्ति, लागू हुए ये नए नियम, एंड्रॉयड फोनों पर लगी पाबंदी

राम मंदिर में 20 नए पुजारियों की नियुक्ति, लागू हुए ये नए नियम, एंड्रॉयड फोनों पर लगी पाबंदी

राम मंदिर में 20 नए पुजारियों की नियुक्ति, लागू हुए ये नए नियम, एंड्रॉयड फोनों पर लगी पाबंदी 20 new priests appointed in Ram Mandir, these new rules implemented, Android phones banned

Advertisement
  • July 7, 2024 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

यूपी: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद से ही वहां भक्तों का जमघट लगा रहता है। आए दिन कई लोग रामल्ला के दर्शन करने वहां आते हैं। इसी बीच राम मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को एक जरूरी सूचना दी गई है। राम मंदिर में एंटी करने के लिए ओर दर्शन करने के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं। इसके अलावा मंदिर ने 20 नए पुजारियों को भी नियुक्त किया जाने वाला है।

20 नए पुजारी होंगे तैनात

राम मंदिर में जो नए नियम लागू किए गए हैं वह सभी नियम मंदिर के पुजारियों पर भी लागू होंगे। राम मंदिर में रामल्ला की प्रतिदिन सेवा करने के लिए कुल 20 नए पुजारियों को नियुक्त किया जाएगा। मंदिर के लिए एक अभियान के द्वारा सबसे योग्य और सर्वश्रेष्ठ 20 पुजारीयों का चयन किया गया है। इसके अलावा सभी पुजारियों के लिए एक खास ड्रेस कोड का भी चयन किया गया है। राम मंदिर के सभी पुजारी चौबन्दी साफा और धोती धारण करेंगे। इतना ही नहीं राममंदिर के परिसर में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी जल्द ही लागू होने वाला हैं।

फोनों पर लगी पाबंदी

जानकारी के अनुसार इस मामले में राममंदिर के सहायक पुजारी अशोक का कहना है कि इस बार मंदिर में रामलला की सेवा के लिए पिछले 6 महीने से 20 पुजारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। आने वाले दिनों में एक मुख्य पुजारी के साथ पाठ सहायक पुजारी राममंदिर में रामलला की सेवा कि लिए नियुक्त रहेंगे। इसके अवाला सभी के लिए एक खास ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं मंदिर में खासकर रामलला की सेवा के दौरान किसी भी पुजारी के एंड्राइड मोबाइल को अंदर ले जाने पर भी प्रतिबंध लगया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुजारियों के प्रशिक्षण के बाद पुजारी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया की राम मंदिर के परकोटे में भी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इन मंदिरों के बनने के बाद वहां पर भी कई चयनित पुजारियों की नियुक्ति की जाएगी।

Also Read…

एग्जाम की आंसर शीट में छात्र ने लिखी ऐसी बात, टीचर ने पकड़ा अपना माथा, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement