भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है. जहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की जान चली गई. दर्दनाक हादसे में तीन अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने रविवार(26 फरवर) को दुर्घटना की जानकारी दी […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है. जहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की जान चली गई. दर्दनाक हादसे में तीन अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने रविवार(26 फरवर) को दुर्घटना की जानकारी दी है.
कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे यह हादसा हुआ. जहां जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जबलपुर-नागपुर राजमार्ग पर कुरई के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दरअसल हादसा उस समय हुआ जब 70 वर्षीय पैदल महिला यात्री और मोटरसाइकिल सवार 32 वर्षीय महिला सड़क से गुजर रहे थे.
हादसे में पैदल चल रही महिला का 72 वर्षीय पति बुरी तरह से घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रही महिला का पति और पांच वर्षीय बेटी इस समय बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जहां दोनों को इलाज के लिए महाराष्ट्र के नागपुर रेफर किया गया है। ट्रक चालाक को भी हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. अब मामले की जांच की जा रहे है.
उत्तर प्रदेश के महोबा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां स्कूटी सवार दादा और पौत्र को एक डंपर ने पहले तो टक्कर मार दी फिर उन्हें स्कूटी समेत करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा. राहगीरों ने इस दौरान जब डंपर पर पत्थरों की बारिश की तब वह जाकर रुका. बताया जा रहा है कि चालक ने इस दौरान गाड़ी की गति और बढ़ा दी थी. हादसे के बाद खून से लथपथ दादा-पोती को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये दर्दनाक हादसा महोबा के कबरई रोड कानपुर-सागर हाइवे पर उ समय हुआ जब हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक उदित नारायण चंसोरिया (67 वर्ष) अपने 6 साल के पोते के साथ स्कूटी पर सैर करने निकले थे. दोनों महोबा से कबरई की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी स्कूटी की टक्कर डंपर से हो गई. टक्कर में बुज़ुर्ग उदित नारायण को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह से रौंद दिया. वहीं इस हादसे में 6 वर्ष का मासूम स्कूटी सहित डंपर में फंस गया.इस दौरान डंपर उसे तकरीबन 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद