रायगढ़। पुलिस की कार्रवाई में अवैध गांजे की सप्लाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया है। ये आरोपी इस गांजे को पहुंचाने के लिए बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे। ये सभी उड़ीसा से इस माल को सड़क माध्यम के जरिए ला रहे थे। इन दोनों आरोपियों को डोंगरीपाली पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया है और इन पर उचित मुकदमें के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांजे की सप्लाई करने के लिए प्रयुक्त बाईक को जब्त कर लिया गया है।
20 तारीख को डोंगरीपाली गांव की पुलिस टीम को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बिरनीपीली बेरियर के पास गांजे की सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत सर्तक हो गई और गांव बिरनीपाली के पास तत्कालीन कार्रवाई कर गांजे की सप्लाई कर रहे दो आरोपीयों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपीयों के साथ पूछताछ की जा रही है, मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग गांजे के इस खेप को ओड़ीसा से ला रहे थे।
गांजे की कुल मात्रा दो किलो है जिसकी किमत लगभग 20,000 आंकी गई है। सारंगढ़ में रहने वाला आरोपी देवचरन बंजारे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ओड़ीसा से गांजा लेकर आता है। जो पुलिस से बचने के लिए अपने मोटर साइकिल के पीछे एक वृद्ध व्यक्ति को बैठाकर ले जाता है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही है और उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया हैं।
बता दें कि थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबिर से सूचना मिला था कि एक काले रंग की हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसका नंबर CG 13-UA- 6357 है, पर दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाले है। मुखबिर द्वार मिली इस सूचना के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ बिरनीपाली बेरियर के आगे मेन रोड में घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा गया। पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। फिलहाल मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति की पहचान देवचरन बंजारे पिता भगत बंजारे उम्र 36 वर्ष साकिन गठियापाली, पोस्ट पपंगा थाना भेड़न, जिला बरगढ़ उड़ीसा के रूप में हुई है वहीं बाईक के पिछे बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान रघुनन्दन चौहान पिता पीरथीराम चौहान उम्र 72 साल साकिन वार्ड नं. 16 डभरा रोड खरसिया थाना खरसिया के रूप में बताई है।
3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…