कुलगामः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि मारे गए एक आतंकी की पहचान लश्कर के डिवीजनल कमांडर शकूर डार के रूप में हुई है. दूसरे की शिनाख्त की जा रही है. तीसरे आतंकी ने हथियारों समेत आत्मसमर्पण किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों के पेट्रोलिंग वाहनों पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. तीसरे आतंकी की तलाश में कॉम्बिंग की गई. कुछ देर बाद उसने सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ऑपरेशन के बाद डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि एनकाउंटर में तीन में से दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई भी दी.
बताते चलें कि एनकाउंटर के दौरान भान कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया गया. सुरक्षा कारणों से कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. फिलहाल हालात काबू में हैं. सुरक्षाबलों की एक टीम इलाके में छानबीन कर रही है. गिरफ्त में आए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. घंटों चली इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे. इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल आशिक हुसैन शहीद हो गए. एक अन्य नागरिक की भी मौत हो गई थी.
जम्मू-कश्मीर: आतंकी कमांडरों के शव परिजनों को नहीं सौंपेगी मोदी सरकार! पत्थरबाजों के आएंगे बुरे दिन
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…