Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां जर्जर दो मंजिला इमारत के ढहने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 7 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को कबीरचौक में मौजूद मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Accident
  • June 1, 2021 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

वाराणसी.  वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां जर्जर दो मंजिला इमारत के ढहने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 7 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को कबीरचौक में मौजूद मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना काशी विश्वनाथ परिसर की है। कार्यदायी संस्था के मजदूर गोयनका छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे। मंगलवार तड़के चार बजे के लगभग छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिरने से उसके मलबे के नीचे नौ मजदूर फंस गए। जिसमें दबकर बंगाल निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद छह मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हादसे की सूचना पाकर जिले के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं।

Viral Video :यूपी में रिवाल्वर चलाती दुल्हन का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Cute Video Viral On Social Media : सोशल मीडिया पर पढ़ाई को लेकर एक कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल, बोली- छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब

Tags

Advertisement