Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कमला मिल अग्निकांड: बुआ को बचाने में अमेरिका से आए दो भाइयों ने भी गंवाई जान

कमला मिल अग्निकांड: बुआ को बचाने में अमेरिका से आए दो भाइयों ने भी गंवाई जान

मुंबई के कमला मिल में लगी आग में अमेरिका से आए दो भाई विश्वा ललानी और धैर्य ललानी अपनी बुआ की जान बचाने के लिए आग में कूद गए और अपनी जान गवां बैठे. इस दुर्घटना में 15 लोगों की जान गई.

Advertisement
कमला मिल अग्निकांड
  • December 29, 2017 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. गुरुवार देर रात मुंबई के कमला मिल में लगी आग में 15 लोगों की मौत हो गई. इस बीच अपनी बुआ प्रमिला केनिया के साथ एक पार्टी में शामिल होने One Above  रेस्टोरेंट पहुंचे विश्वा ललानी और धैर्य ललानी ने भी इसी हादसे में अपनी जान गवा दी. आग लगने के बाद धैर्य और विश्वा तो बाहर आ गए पर बुआ प्रमिला आग में फंस गई . अपनी बुआ को आग में फंसा देख दोनों अपनी बुआ को निकालने आग में गए और खुद आग की चपेट में आ गए. तीनो का शव टॉयलेट से बरामद हुआ. तीनो के शरीर पर जलने के निशान नहीं है, तीनों की मौत दम घुटने से हुई . धैर्य और विश्व अमेरिकी नागरिक है . धैर्य कुछ दिनों पहले ही भारत आया था जबकि छोटा भाई विश्वा एक साल से भारत रह रहा था . बुआ प्रमिला भी बहुत पहले अमेरिका रहती थी पर पिछले कई साल से भारत में ही पति के साथ रहती थी .

बचाव कार्य में जुटे एक फायरमैन ने बताया कि सभी 15 शव हमें बाथरूम में मिले जो कि लगभग 100 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है. इसके साथ ही नीचे की ओर आने के लिए दो सीढ़ियां बनी थीं. ऐसा मालूम हो रहा था कि लोगों ने यहीं से निकलने की कोशिश की होगी. हालांकि, आगे एक सीढ़ी तो पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी जबकि दूसरी में कुछ भी साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा था. निकलने के रास्ते के पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं था.’

कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड की जांच करने वाली BMC ने ही बिल्डिंग को दी थी सिक्योरिटी क्लीन चिट

मुंबईः कमला मिल कंपाउंड अग्निकांड में 15 लोगों की मौत, जाने हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Tags

Advertisement