नई दिल्ली. ठाणे क्राइम ब्रांच के नए दावे से पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस ने 2000 करोड़ के ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है. शनिवार को ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी.
इस मामले में ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया गया है. कोर्ट के सामने दो आरोपियों ने बयान दिया है कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता भी थीं. महाराष्ट्र के सोलापुर की जिस फार्मा कंपनी एवन लाइफ साइंसेज से 2 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई थी. इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का मामले के सामने आने के बाद अमेरिकी जांच एजेंसियों ने ठाणे पुलिस को मदद की पेशकश की थी.
अमेरिकी एजेंसियों की जांच में सामने आया कि एवन लाइफ साइंसेज के बड़े अधिकारी ममता को डायरेक्टर बनाने वाले थे. कंपनी के 2 करोड़ में से 11 लाख के शेयर ममता के नाम पर ट्रांसफर करने की बात सामने आई थी. ऐसा उन्हें कंपनी में डायरेक्टर बनाने के लिए किया गया था।. अमेरिकी जांच एजेंसियों ने ममता कुलकर्णी के रोल के बारे में भी कई सबूत ठाणे पुलिस को सौंपे हैं.