हिन्दुस्तान की पटरी पर फिर तूफान, टेल्गो की रफ्तार से होगी दुनिया हैरान !

भारतीय रेल के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. इसका प्रमाण टेल्गो ट्रेन है. जी हां देश के इतिहास में पहली बार सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का दूसरा ट्रायल होने जा रहा है. इसकी रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे बताई जा रही है.

Advertisement
हिन्दुस्तान की पटरी पर फिर तूफान, टेल्गो की रफ्तार से होगी दुनिया हैरान !

Admin

  • June 17, 2016 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय रेल के अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. इसका प्रमाण टेल्गो ट्रेन है. जी हां देश के इतिहास में पहली बार सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का दूसरा ट्रायल होने जा रहा है. इसकी रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे बताई जा रही है.
 
आपको बता दें कि हिन्दुस्तान की पटरी पर टेल्गो ट्रेन का ये दूसरा ट्रायल होगा. इससे पहले मई में यूपी के ही मुरादाबाद से बरेली के बीच टेल्गो का सफल ट्रायल किया गया था. लेकिन मुरादाबाद-बरेली रूट पर टेल्गो की रफ्तार उतनी नहीं थी जितनी इस बार तय की गई है.
 
पिछले ट्रायल के वक्त टेल्गो की रफ्तार थी 115 किलोमीटर प्रति घंटा.. जिसके लिये 4,500 हॉर्स पावर के एक भारतीय इंजन का इस्तेमाल किया गया था.
 
खास बात ये है कि इस बार टेल्गो में कुछ ऐसे खास पुर्जे लगाए जाएंगे जो गाड़ी में लगे डिब्बों को पटरियों में घुमाव के दौरान मदद करेंगे. ये पुर्जे इस तेज रफ्तार ट्रेन को काबू में करने में भी बेहद कारगर होंगे. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए क्या खास है टेल्गो ट्रेन में.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement