पटना. बिहार टॉपर्स कांड के मास्टरमाइंड बच्चा राय के घर पर एसआईटी ने छापेमारी की है. छापेमारी में 20 लाख के जेवर, 1 लाख 27 हजार के कैश और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. हैरानी वाली बात यह है कि गहने भूसे में छिपाए गए थे.
यह छापेमारी पटना के एसपी अनुपम कुमार के अगुवाई में की गई. 40 सदस्यीय एसआईटी की टीम में महिला पुलिस को भी लगाया गया था. टीम में डीएसपी वंदना कुमारी भी थीं.
टॉपर्स की भी होगी गिरफ्तारी
बच्चा राय की जालसाजी की बदौलत टॉपर बने चार छात्रों सौरभ श्रेष्ठ (साइंस टॉपर), रूबी राय (आर्ट्स टॉपर), राहुल कुमार (चौथा साइंस टॉपर) और टॉप टेन में रही बच्चा राय की बेटी शालिनी राय की भी गिरफ्तारी होगी, इस मामले में एसआईटी ने चारों के खिलाफ आज गिरफ्तारी वारंट आज कोर्ट में देगी.
बता दें कि बिहार टॉपर्स मामले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने हाल ही में सरेंडर कर दिया था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही बिशुन राय कॉलेजी की मान्यता भी रद्द हुई थी. बच्चा राय बिशुन राय कॉलेज का प्रिसिंपल था, जहां से रुबी और सौरभ ने टॉप किया था.