मैनपुरी: दारोगा को डांस की मस्ती, महिला डांसर पर उड़ाए नोट

यूपी के गांव नौनेर में एक दरोगा ने वर्दी को ताक पर रखते हुए एक महिला डांसर पर जमकर नोट उड़ाए. दरअसल, यह मामला उस वक्त सामने आया जब दरोगा का यह वीडियों वायरल हुआ, इस वीडियो में दरोगा महिला डांसर पर नोट उड़ाते हुए दिख रहा है. जिसके बाद एसपी ने दरोगा को पद से निलंबित कर दिया है. बता दें कि निलंबित दरोगा राधारमण यादव मैनपुरी के थाना दन्नाहार में तैनात था.

Advertisement
मैनपुरी: दारोगा को डांस की मस्ती, महिला डांसर पर उड़ाए नोट

Admin

  • June 16, 2016 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैनपुरी. यूपी के गांव नौनेर में एक दरोगा ने वर्दी को ताक पर रखते हुए एक महिला डांसर पर जमकर नोट उड़ाए. दरअसल, यह मामला उस वक्त सामने आया जब दरोगा का यह वीडियों वायरल हुआ, इस वीडियो में दरोगा महिला डांसर पर नोट उड़ाते हुए दिख रहा है. जिसके बाद एसपी ने दरोगा को पद से निलंबित कर दिया है. बता दें कि निलंबित दरोगा राधारमण यादव मैनपुरी के थाना दन्नाहार में तैनात था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव नौनेर में एक महफिल का आयोजन हुआ था. इसमें बाहर से महिला डांसर को बुलाया गया था. यहां देर रात नाच और गाने की महफिल सजी थी. जिसमें दरोगा राधारमण वर्दी में मौजूद था. जहां दरोगा राधारमण ने वर्दी की परवाह किए बगैर जेब से नोटों की गड्डी निकाली और नाच रही लड़कियों पर जमकर उड़ाने लगे. इतना ही नहीं नोट उड़ाने के लिए वह अपने आसपास बैठे लोगों से भी रुपये मांगता दिख रहा है. वीडियो मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई और पुष्टि होने के बाद देर रात एसपी देव रंजन ने उसे निलंबित कर दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पहले भी सामने आया है नाम 
दो माह पहले भी दरोगा राधारमण यादव का नाम दन्नाहार थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरे ट्रक के पकड़े जाने के मामले में भी आया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तब उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी.

Tags

Advertisement