नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक हफ्ते में दूसरी बार पेपर लीक होने की खबर सामने आई है. दिल्ली के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के बीए फर्स्ट ईयर के अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार पेपर के परीक्षा शुरू होने से 40 मिनट पहले व्हाट्सएप पर लीक होने की वारदात सामने आई है. पेपर लीक होने की बात सामने आई तो यूनिवर्सिटी ने परीक्षा रद्द कर दी. अब यह परीक्षा 24 जून को आयोजित होगी. बता दें कि राजधानी में 150 केंद्रों पर करीब 55,000 छात्र परीक्षा में बैठने वाले थे.
क्या है पूरा मामला?
प्रोफेसर विनय गुप्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होनी थी, लेकिन दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पर्चा व्हाट्सएप पर लीक होने की जानकारी मिली. जिसके बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि पेपर लीक हो गया है. जिसके बाद परीक्षा विभाग की तरफ से तुरंत सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की सूचना भेजी गई.
SMS से दी गई जानकारी
उन्होंने यह भी बताया कि न आधे घंटे में परीक्षा रद्द करने के बाद सभी छात्रों को एसएमएस के जरिए सूचना दी गई. इतना ही नहीं इसके बाद मैरिस नगर थाने में मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.