गुजरात: छात्र ने खुद चेक की कॉपी, दिए 100 में 100 नंबर

बिहार टॉपर्स का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि गुजरात के छात्र ने अपना कारनामा दिखा दिया है. यहां एक छात्र ने खुद ही अपनी कॉपी चेक करके 100 में से 100 अंक दे डाला है.

Advertisement
गुजरात: छात्र ने खुद चेक की कॉपी, दिए 100 में 100 नंबर

Admin

  • June 15, 2016 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद. बिहार टॉपर्स का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि गुजरात के छात्र ने अपना कारनामा दिखा दिया है. यहां एक छात्र ने खुद ही अपनी कॉपी चेक करके 100 में से 100 अंक दे डाला है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सबसे बड़ी बात यह कि मामला कोई पांचवी या छठी क्लास का नहीं, बल्कि 12वीं बोर्ड का है. यह चालाकी हर्षद सरवैया नामक छात्र ने लाल पेन से खुद ही कॉपी चेक करके किया है.
 
क्या है मामला
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुजरात सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने छात्र के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. बोर्ड ने हर्षद पर नकल करने और अनाधिकृत काम करने की शिकायत की है. हर्षद ने लाल पेन से दो विषयों जियोग्राफी और इकोनॉमिक्स की अपनी कॉपियां चेक की और जियोग्राफी में 100 में से 34, वहीं इकोनॉमिक्स में उसने 100 में से 100 अंक खुद ही दे डाला.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
छात्र और शिक्षकों को भेजा गया नोटिस
बोर्ड से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में आरोपी छात्र को समन भेजा जाएगा. साथ ही दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यावाई की जाएगी और दोनों परीक्षाओं से उसे वंचिर रखा जाएगा. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षकों को भी नोटिस भेजा गया है.

Tags

Advertisement