लखनऊ. विधान सभा चुनाव 2017 में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में जहां चार-पांच नामों पर चर्चा हो रही है, उसी में एक और नाम पर विचार करने की गुजारिश एक वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधाकर मिश्र ने पार्टी हाईकमान से की है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को फैक्स भेजकर बीजेपी नेता ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में यदि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बीजेपी लड़े तो बेहतर होगा.
भारतीय जनसंघ के बैनर तले बलिया की द्वारा विधान सभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके सुधाकर मिश्र ने पार्टी हाईकमान को भेजे पत्र में लिखा है कि भारतीय जनसंघ के जमाने से कलराज मिश्र न सिर्फ संगठन की रीढ़ हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता के बीच है. उत्तर प्रदेश का दो बार अध्यक्ष व एक बार भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने वाले कलराज मिश्र की छवि बेदाग है.
बीजेपी नेता ने पार्टी हाईकमान को भेजे पत्र में गुजारिश की है कि कलराज मिश्र में और भी काफी कुछ ऐसा है, जो विधान सभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए अहम साबित होगा. उन्होंने पत्र के जरिए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए सबसे खास है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बढ़ते आपराधिक ग्राफ व भ्रष्टाचार से आमजन बीजेपी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा हैं.