Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फेसबुक पर प्यार, बनाया MMS, कराया धर्म-परिवर्तन और दिया धोखा

फेसबुक पर प्यार, बनाया MMS, कराया धर्म-परिवर्तन और दिया धोखा

'आशिफ ने मेरे से पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर मिलने के लिए बुलाया, शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन भी कराया, फिर कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर मेरा रेप किया और उसका एसएमएस बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया.' यही आरोप लगाई है कोलकाता की रहने वाली लड़की ने पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले आशिफ इकबाल पर.

Advertisement
  • June 14, 2016 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. ‘आशिफ ने मेरे से पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर मिलने के लिए बुलाया, शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन भी कराया, फिर कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर मेरा रेप किया और उसका एसएमएस बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया.’ यही आरोप लगाई है कोलकाता की रहने वाली लड़की ने पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले आशिफ इकबाल पर.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है. कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर पटना के आशिफ इकबाल नामक लड़के से हुई. उसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी. फिर आशिफ ने उसे पटना मिलने के लिए बुलाया. पटना में जब दोनों की मुलाकात हुई तो आशिफ उसे मीठापुर के एक होटल में ले गया. जहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशा उसका रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इस घटना के बाद पीड़िता अपने घर कोलकाता वापस आ गई.
 
शादी के लिए किया कॉल
 
फिर कुछ दिन बाद पीड़िता के पास आशिफ का कॉल आया कि वह उससे शादी करना चाहता है. पीड़िता उसकी बातों पर विश्वास करके जब पटना आ गई तो वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी की बात को टालता रहा और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी कराया. शादी के लिए पीड़िता का धर्म परिवर्तन भी कराया गया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस मामले में पुलिस ने आशिफ सहित उसके दो भाईयों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच हो रही है.

Tags

Advertisement