लखनऊ. इंडियन पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज अपने खिलाफ चर्चित दो विभागीय जाँच यूपी के बाहर किसी अन्य प्रदेश से कराए जाने की मांग की है.
अखिल भारतीय सेवा अनुशासन और अपील नियमावली के नियम 24 के तहत गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भेजे अपने प्रत्यावेदन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अधीन उत्तर प्रदेश सरकार उनके प्रति पूरी तरह एकतरफा कार्यवाही कर रही है. इसलिए अब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यवाही पर कोई भी भरोसा नहीं रह गया है.
सरकार की एक तरफा कार्यवाही की लम्बी सूची देते हुए उन्होंने भारत सरकार से अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए विभागीय जांच दूसरे प्रदेश को स्थानांतरित करने की मांग की है और कहा है कि जब तक यह जाँच स्थानांतरित नहीं हो जाएगा वे प्रदेश सरकार के एकतरफा जाँच में भाग नहीं लेंगे.