चंडीगढ़. योगगुरु बाबा रामदेव आजकल मोदी सरकार से खफा चल रहे है, हालांकि इसकी वजह उनका कोई निजी मामला नहीं है, बल्कि वे काले धन की वापसी को लेकर चिंतित हैं.
बाबा ने एक बयान में कहा, ‘केंद्र सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया, जिससे मेरे साथ देश की तमाम जनता असंतुष्ट है.’ बाबा ने चंडीगढ़ में कहा कि ब्लैक मनी मामले पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की है.
‘उड़ता पंजाब’ विवाद पर बोले बाबा
बाबा रामदेव ने उड़ता पंजाब मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे फिल्में नहीं देखते हैं, हालांकि बाबा ने यह कहा कि देश में नशे का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जो कि चिंताजनक है. इसे रोका जाना चाहिए.