Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राहुल ने 24वीं पुण्यतिथि पर पिता राजीव को याद किया

राहुल ने 24वीं पुण्यतिथि पर पिता राजीव को याद किया

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने पिता देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 24 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राजीव को एक पिता के साथ-साथ एक मित्र भी बताया और कहा कि बतौर नेता वह एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे. अपने पिता के स्मारक वीर भूमि […]

Advertisement
  • May 21, 2015 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने पिता देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 24 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राजीव को एक पिता के साथ-साथ एक मित्र भी बताया और कहा कि बतौर नेता वह एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे. अपने पिता के स्मारक वीर भूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल ने कहा, “आज हम राजीव जी को याद कर रहे हैं, नए भारत के लिए उनके सपनों को याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक आधुनिक एवं प्रगतिशील भारत का सपना देखा था, जो दुनिया में अपने स्थान को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो.”

राहुल ने कहा, ” मैं उन्हें एक पिता, दोस्त और नेता के रूप में याद करता हूं.” इससे पहले, राहुल ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजीव गांधी 1984 से 1989 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 21 मई, 1991 को चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (लिट्टे) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. यह आतंकवादी संगठन श्रीलंका सरकार की कार्रवाई में अब नष्ट किया जा चुका है.

IANS

Tags

Advertisement