पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके घर पहुंच के उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लालू के कई समर्थक भी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे.
लालू जहां आज अपने समर्थकों के साथ बर्थडे मना रहे हैं तो वहीं उन्होंने रात में ही केक काट कर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था. लालू ने रात में काटे गए केक की फोटो ट्वीटर पर भी पोस्ट की है. फोटो में वह अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बर्थडे मनाते हुए दिख रहे हैं. राबड़ी देवी ने ही सबसे पहले लाल गुलाबों का एक गुलदस्ता देकर लालू को ‘हैप्पी बर्थडे’ कहा था.
आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि पार्टी वाले उनके जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. कार्यकारिणी सदस्य भाई अरुण ने बताया है कि लालू जन्मदिन के मौके पर 69 पाउंड का केक भी काटने वाले हैं. उधर युवा आरजेडी टीम की ओर से 69 किलो के फूलों की माला तैयार करायी गई है.
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1947 को हुआ था. बिहार के गोपालगंज जिले के फूलवरिया गांव में यादव परिवार में जन्म लेने वाले लालू ने प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से ही प्राप्त की है. उसके बाद कॉलेज के लिए वह पटना चले गए थे. पटना के बीएन कॉलेज से लालू ने लॉ में ग्रेजुएशन और राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.