नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ रोज षडयंत्र करते हैं और भारत को हर हाल में घेरने की ताक में रहते हैं. सबसे ज्यादा गुटबाजी आसमान में हो रही है. चीन पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक रखकर छोड़ रहा. ऐसे में भारत इस घेरेबंदी को तोड़ने के लिए पहली बार मृत्यु मंजरी चक्रव्यूह बनाया है.
‘मृत्यु मंजरी चक्रव्यूह’ में क्या होगा ?
ये ऐसा चक्रव्यूह है जो देश के आसमान को चारों तरफ से सील कर देगा. इस तरह से सील करेगा कि दुश्मन उसे भेद नहीं पाएंगे और ऐसी कोशिश करेंगे तो नेस्तनाबूद हो जाएंगे. इस मृत्युमंजरी चक्रव्यूह में आसमान की सीलबंदी लड़ाकू फाइटर जेट करेंगे और जमीन पर कंट्रोल रूम होगा.
‘मृत्यु मंजरी चक्रव्यूह’ में कैसे फसेंगे दुश्मन ?
आदि शक्ति का ये अद्भुत हथियार हर खतरे को पहले ही भांप कर खुद को उसके मुताबिक ताकतवर बना लेता है. ताकि इस्तेमाल होने पर वो ख़तरे को ख़त्म कर सके. बस यही फॉर्मूला अब हिन्दुस्तान के आसमान में भी आजमाया जा रहा.
इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए क्या है मृत्यु मंजरी चक्रव्यूह और यह कैसे भारत की हवा में सुरक्षा करेगा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो